फूलपुर आज़मग़ढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उद्पुर में वैसे तो चौमुखी विकास हुआ है ।चौतरफा प्रत्येक मुहल्ले में जल निकासी के लिए नाली का निर्माण हो या मुहल्लों में इंटर लॉकिंग की रोड हो ग्राम पंचायत निधि क्षेत्र पंचायत निधि विधायक निधि सांसद निधि से विकास कार्य कराया गया है।
ब्लाक क्षेत्र के गावो में इतने नालों का निर्माण नही हुआ होगा जितने नाले उद्पुर ग्राम पंचायत में बने है बिभिन्न योजनाओ निधियों द्वारा और ज्यादातर सरकारी कार्यालय उद्पुर में है खुद ब्लाक मुख्यालय उद्पुर ग्राम सभा मे है पर सफाईं व्यवस्था काफी खराब है। हर मुहल्ले में गन्दगी व नालियां पटी पड़ी है। गन्दगी ही गन्दगी है मुहल्लों में दवा आदि न छिड़काव हुआ है और न ही सफाईं है उद्पुर के शबाना मार्ग के दोनों पटरियों के किनारे बसे मुहल्लों में नालियों की पटिया जहा टूटी पड़ी है वही आवासियों परिसरों के बगल गन्दा पानी जमा है कीड़े मकोड़ो मच्छरों की सख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में संचारी रोगों की रोक थाम कैसे हो सकेगी आम जनमानस में भय का वातावरण बना हुआ है। पर सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उदासिन बने है। इस सम्बंध में सहायक विकास अधिकारी पँचायत फूलपुर असविन्द यादवं ने बताया कि शबाना रोड के बगल के नालियों की सफाईं शुरु हो गयी है जल्द ही जलजमाव की जगह सफाईं कराई जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय