पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। परसिया गांव निवासी व्यक्ति की सरयू नदी की शाखा में डूबने से मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की रविवार को घाघरा नदी की छोटी शाखा में डूबने से मौत हो गई, जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रौनापार थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जानकारी के अनुसार परसिया गांव निवासी मुनीब साहनी उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र मोती साहनी रविवार सुबह लगभग 11.30 बजे शौच करने के लिए महुला-गढ़वल बांध के उत्तरी तरफ घाघरा नदी की छोटी शाखा की तरफ गए हुए थे। शौच करने के बाद घाघरा नदी की छोटी शाखा की ओर गए जहां माना जा रहा है कि पैर फिसलने से नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों तथा स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रौनापार थाना के उप निरीक्षक अखिलेश चंद, दीवान रामध्यान यादव आदि ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद से पत्नी सहित परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। मृतक के एक पुत्र टिल्लू साहनी हैं, जो रोजी-रोटी के चक्कर में गुजरात में रहते हैं।
रिपोर्ट-बबलू राय