रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव में घर में चुल्ले के सहारे मफलर से लटक कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
सेमरहा गांव निवासी योगेन्द्र राय 46 वर्ष पुत्र संतोष राय घर पर ही रहता था। इन दिनो पत्नी और एक पुत्र गुजरात गये हुए थे। घर पर तीन दिन से भीतर से दरवाजा बंद होने से पड़ोस के लोगो ने बुधवार को दरवाजा खटखटाया तो आवाज नही आई। ग्रामीणों ने सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर अंदर देखा तो शव मफलर के सहारे लटक रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक पुत्र ने छः माह पूर्व विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी और एक पुत्र इस समय गुजरात गये हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा