पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज क्षेत्र के पटवध कौतुक शिव मंदिर पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं मानस यज्ञ के शुभारंभ के दिन शाम को मानस मर्मज्ञ ललित गिरी जी महाराज ने श्रीराम कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि मानव जीवन मिला है तो उसको बाबा भोलेनाथ की तरह समाज के सहयोग में लगाएं, जिससे समाज के सभी प्राणी को उसका लाभ मिल सके।
उन्होंने कि कहा राम कथा आध्यात्म से जुड़े हुए व्यक्ति को यदि संकट आता है तो वह टल जाता है एवं उस व्यक्ति का हमेशा विकास भी होता है। उसके न रहने पर उसका नाम स्मरण किया जाता है क्योंकि वह हमेशा समाज के लिए काम किया है। सबके सुख-दुख में खड़ा था यदि मनुष्य का जीवन मिला है तो जोड़ के रहिए तोड़ के ना रहें। जो व्यक्ति राम कथा में लगा रहता है वह हमेशा खुश एवं प्रसन्नचित रहता है एवं दूसरे को भी खुशी देता है। इस अवसर पर शिवनारायण गिरी, शिवेश सिंह, अभय सिंह, श्याम करण राय, सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय, सुभाष राय, आनंद प्रकाश राय, मुन्ना राय, पप्पू राय, शिवानंद पांडे, रूद्रप्रकाश राय, शिवम, श्रीकांत पांडे, हरिश्चंद्र, राजा मौर्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय