रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक नर्सिंग होम को सील कर दिया। सील नर्सिंग होम में एक स्वास्थ्य केंद्र के पास ही संचालित हो रहा था और स्वास्थ्य विभाग की कृपा पर चल रहा था। दूसरे नर्सिंग होम को चेतावनी दी।
जनपद में अवैध रुप से चल रहे नर्सिंग होम, अस्पताल और पैथालाजी सेंटरो पर एक पखवाड़े से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई की शुरुआत भी रानीकीसराय क्षेत्र से ही शुरु हुई। मंगलवार को टीम के आगमन की खबर पर नर्सिंग होम, अस्पताल के शटर गिर गये और मरीज अंदर ही रहे। टीम ने स्वास्थ्य केंद्र के पिछले हिस्से में स्थित खलीलाबाद मुहल्ले में संचालित मां सर्वेश्वरी अस्पताल पर कार्रवाई की। यहां भर्ती मरीजों को एंबुलेंस से केंद्र पर भेजा गया। इसके अलावा कस्बे के एक और नर्सिंग होम पर जांच कर चेतावनी दी। स्वास्थ्य केंद्र के पास अवैध रुप से अस्पताल का संचालन स्वास्थ्य विभाग की कृपा को साफ दर्शाता है। जिस स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मे पूरे क्षेत्र की जिम्मेदारी हो और खामियां बगल में ही रहे। फिलहाल टीम की कार्रवाई के दौरान हड़कंप मचा रहा। इससे पहले अनौरा में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल सील किया गया था।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा