मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
फूलपुर-आज़मगढ़ (सृष्टि मीडिया)। शाम पाच छियालीस पर खुरासन रोड रेलवे स्टेशन से आज़मगढ़ के लिए निकली सरयूयमुना ट्रेन में सवार पचपन वर्ष के करीब अज्ञात ब्यक्ति खुरासन रोड़ सरायमीर रेलवे स्टेशन के बीच मनरा गाव के पास रेलवे ट्रेक पर गिर गया और मौके पर मौत हो गयी। मृतक चेक दार लुग्गी ओर सफेद सर्ट पहने है साँवला कलर लम्बाई पांच फिट के करीब है। कोतवाली फूलपुर पुलिस सूचना पर मौके पर पहुच कर पहचान कराने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक पहचान नही हो सकी थी।शव थाना कोतवाली लाने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट : मुन्ना पांडेय