थोड़ी सी लापरवाही, पूरे परिवार की तबाही

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत ट्रस्ट ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान चलाया। इस अभियान में जनजागरूकता के लिए क्षेत्र की विभिन्न बाजारों में यातायात सुरक्षा संबंधी स्लोगन लिखी होर्डिंग लगाई गई। ट्रस्ट ने नगर पंचायत माहुल बाजार स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष रविशंकर यादव द्वारा ट्रस्ट के कोर मैनेजमेंट के सदस्यों की बैठक की गई। इस दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया।
ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने हाथों में स्लोगन लिखी बैनर होर्डिंग लेकर जागरूक किया। थोड़ी सी लापरवाही, पूरे परिवार की तबाही, सड़क सुरक्षा का रखें ध्यान, यातायात नियमों का करें सम्मान, दुर्घटना एक की, तबाही सबकी, लापरवाही से वाहन न चलायें, अपना व परिवार का जीवन बचायें, आदि स्लोगन लिखी होर्डिंग लेकर क्षेत्र के अहरौला, फुलवरिया लौटनगंज, अम्बारी आदि बाजारों में लगाया और लोगो से सड़क पर सुरक्षित होकर चलने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया। इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव श्याम सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, नरेन्द्र यादव, अब्दुर्रहीम, प्रवीण यादव, अंकेश, कमलापति शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, शशिकांत पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *