रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के मोतीगंज चड़ई मार्ग पर गड्ढायुक्त सड़क को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने सांसद दिनेश लाल यादव को पत्रक देकर गुहार लगाई। सासंद ने आश्वासन दिया। एक दिन पहले विभाग ने राहत के नाम पर ईंट डाल कर उसी हालत में छोड़ दिया था।
मोतीगंज बाजार से चड़ई गांव तक निकले मार्ग की दशा लम्बे समय से खराब है। पूरी सडक गड्ढे में तब्दील है। बारिस के बाद और भी स्थिति नारकीय है। स्कूलों की बसें आये दिन पलटने से बच रही हैं। बाइक सवार, राहगीर आये दिन गिर कर चोटिल होते है। मार्ग की दशा सुधारने के लिए ग्रामीण कई बार पत्रक देने के साथ चार दिन पूर्व सड़क पर ही धान रोपाई कर विरोध जताया था। ग्रामीणों के इस प्रदर्शन के बाद लोकनिर्माण विभाग की तंद्रा भंग हुई और सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली से ईंट लेकर पहुंचे और कुछ जगहों पर गड्ढों में डाल कर चलता बने। गांव के अमरजीत यादव के नेतृत्व मे मंगलवार को ग्रामीण सासंद से मिल कर पत्रक दिया और दर्द बयां किया। सासंद ने आश्वासन दिया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा