आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक पेड़ मॉ के नाम 2.0 के अन्तर्गत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को बधाई दी।
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद आजमगढ़ मुख्यमंत्री के आने की सूचना पाते ही जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यक्रम स्थल का भ्रमण एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा लगातार कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगातार उपस्थित रहकर अपनी देखरेख मे वृक्षारोपण कार्यक्रम से संबंधित कार्यों को समय से पूर्ण कराया गया। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये। इसके लिए जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बधाई दी।
जन सामान्य को आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे एवं अण्डर पास पर जगह-जगह साइनेज लगवाये गये। आने-जाने वाले जन सामान्य के वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी। विभागीय अधिकारियों के सहयोग से कार्यक्रम स्थल ग्राम पंचायत केरमा में सफलतापूर्वक 12 हजार पौधों का रोपण किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल