सावन के अन्तिम सोमवार को मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तो की भारी भीड़

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सावन के अन्तिम सोमवार को शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से भगवान भोले नाथ को जल चढ़ाने के लिए शिवभक्त कतार में खड़े होकर जल चढ़ाये।
जनपद के भवरनाथ मंदिर पर सावन के अन्तिम सोमवार को भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा चाक चौबंध व्यवस्था की गयी थी। इसके साथ ही वहां पुलिस व महिला कास्ंटेबल भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रही। सभी ने बारी बारी से भोले नाथ को जल चढ़ाया।
मार्टिनगंज प्रतिनिधि के अनुसार सावन के चौथे सोमवार पर शिव भक्तों की काफी भीड़ हाईवे से लगाकर लिंक रोड पर दिखाई पड़ी मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया मारकंडेय महादेव से जल लेकर बंधवा महादेव मंदिर परिसर में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए बरसात के मौसम मैं भी आस्था का सैलाब कमजोर नहीं पड़ा भगवान शिव का मंदिर कुंभ गांव में स्थित खाकी बाबा की कुटी पर भी जलाभिषेक के लिए क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही थी वही मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक भी किया जा रहा था पंडित गिरजा प्रसाद पाठक ने बताया कि बंधवा बंधवा महादेव मंदिर वर्धा से मार्टिनगंज मार्ग पर स्थित है इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां जलाभिषेक करने से भी मनोकामना पूर्ण होती है।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध कौतुक प्राचीन शिव मंदिर पर चल रहे सावन महीने के अंतिम सोमवार को श्रद्धालु भक्तों द्वारा बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करते हुए जलाभिषेक भी किया गया। उसी कड़ी में पटवध सरैया बाजार स्थित शिव मंदिर पर भी श्रद्धालु भक्तों की सुबह से ही दर्शन पूजन करने के लिए भीड़भाड़ लगी रही तथा जैगहां बाजार स्थित शिव मंदिर में भी महिलाओं द्वारा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर बेल पत्र, भांग, धतूर, मंदार का पुष्प, शमी पत्ती, गुलाल, अबीर, दूध, दही आदि सामग्रियों से बाबा भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया गया तथा उसी कड़ी में राधा कृष्ण शिव मंदिर श्रीनगर (सियरहां) में भी श्रद्धालु भक्तों द्वारा अपनी मन्नतों को मांगते हुए सावन महीने के अंतिम सोमवार को पूजा पाठ किया।

अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार श्रावण मास के चौथे और अंतिम सोमवार को नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक कैलेश्वर धाम मंदिर में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। रिमझिम बारिश के बीच पूरा क्षेत्र ’हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा और वातावरण शिवमय हो गया। भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखी गईं। महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी भक्तों ने श्रद्धा और आस्था के साथ बेलपत्र, दूध व गंगाजल से स्वयंभू शिवलिंग का अभिषेक किया। मंदिर परिसर में युवतियों की संख्या विशेष रूप से अधिक देखने को मिली, जहां पूजा के उपरांत वे ललाट पर चंदन तिलक लगाकर सेल्फी लेने की होड़ में नजर आईं। भक्त रिमझिम बारिश में भीगते हुए भी श्रद्धा पूर्वक कतारों में लगे रहे और भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाते रहे।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र नगर ग्रामीण क्षेत्रो में सावन के आखिरी सोमवार को श्रद्धालू शिव भक्त महिला पुरुष का रहा जमावड़ा वही क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ऋषिदुर्वासा की तपोस्थली दुर्वासा धाम के तमसा मंजुसा संगम तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सोमवार को श्रद्धालु भक्तों कावरियों द्वारा बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करते हुए जलाभिषेक भी किया गया। बाबा मुंडेश्वर नाथ शिव मन्दिर, नागा बाबा शिव मंदिर सुदनीपुर गाव स्थित शिव मंदिर फूलपुर नगर के शंकर जी त्रिराहा स्थित शिव मंदिर पर भी श्रद्धालु शिव भक्तों की सुबह से ही दर्शन पूजन करने के लिए भारी भीड़ लगी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *