संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के करीब एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर से अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत लोगों द्वारा थाना प्रभारी सरायमीर से की गई। थाना प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पब्लिक की शिकायत आती रहती थी कि क्षेत्र में अवैध खनन हो रहे हैं। इसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर को पकड़ कर सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि खनन विभाग के निरीक्षक को मामले से अवगत करा दिया गया है।
रिपोर्ट-राहुल यादव