मानव श्रृंखला बना दिलाया यातायात सुरक्षा का संकल्प

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।
जनपद में परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक) मनाए जाने के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय पराक्रम दिवस; परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल एलवल एवं एचएमपीएस पब्लिक स्कूल आजमगढ़ के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र कुमार, पवन सोनकर, यातायात निरीक्षक धनंजय शर्मा एवं यातायात पुलिस के अन्य स्टाफ एवं प्रवर्तन स्टाफ परिवहन विभाग मौजूद रहे। एआरटीओ प्रशासन द्वारा उपस्थित जन समुदाय एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ भी दिलाई गई।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *