फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेला तो हर दिन लग रहा है, लेकिन अंबारी के मेले में जो दिखा वह सबसे अलग कहा जा सकता है। यहां भारी भीड़ के बीच मिले दोस्तों और रिश्तेदारों का हालचाल पूछने के साथ सवाल भी किया गया कि हमारे घर क्यों नहीं आ रहे हैं। शिकायतें सुनने के बाद पुरानी बातों को भूलकर घर आने की मनुहारी की गई।
मेले में भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर खरीदारी की। हालांकि पिछले कई वर्षों से रामलीला का आयोजन न होने से लोग राम-रावण युद्ध देखने से वंचित रहे। सोमवार को आयोजित मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। बच्चों का रुझान खिलौने और गुब्बारों की ओर दिखा, तो महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर जुटी रहीं। मेला दीदारगंज रोड, शाहगंज रोड, फूलपुर रोड एवं माहुल रोड के किनारे लगाया गया। पहले की तरह इस वर्ष भी माहुल रोड पर मेले में अधिक भीड़ रही। एक दिन पहले से ही खजला सहित कई दुकानें लग चुकी थीं। बच्चों एवं युवाओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र झूला रहा। महिलाओं ने अपने जरूरत की वस्तुओं की खरीददारी की, तो बच्चों ने गुबारा, पिपिहिरी साहित अन्य खिलौनों की खरीददारी की। शाम होने के साथ मेलार्थियों की संख्या बढ़ती चली गई।
मेले में हर किसी के आकर्षण की केंद्र रही चोटहिया जलेबी और खजला जिसे लौटते समय कोई भी व्यक्ति खरीदना नहीं भूल रहा था। वहीं साउथ इंडियन फूड की दुकानों पर युवाओं और युवतियों की भीड़ अधिक देखी गई। सुरक्षा की की दृष्टि से फूलपुर एवं अंबारी की पुलिस मेले में चक्रमण करती रही।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय