आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीदारगंज क्षेत्र के हड़वा (हर्ष नगर) से कांवरियों का जत्था शुक्रवार को काशी विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए रवाना हुआ। आदर्श कांवरिया संघ में शामिल कांवरियों का दल गाजे-बाजे ढोल तासे की धुन एवं हाथी संग बाबा विजय दास के नेतृत्व में हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए पहले गांव स्थित ब्रह्म बाबा स्थान, मां काली एवं डीह बाबा के स्थान का भ्रमण करते हुए मां दुर्गा, मां शीतला, मां संतोषी मंदिर पहुंचा। उसके बाद हड़वां से 70 शिवभक्त पल्थी बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पंहुचकर दर्शन पूजन कर काशी विश्वनाथ धाम के लिए प्रस्थान किए। दल में बाबा विजय दास, अभिषेक राजभर, आकाश राजभर, पूरन चंद राजभर, पंकज राजभर, अनूप राजभर, सुजीत राजभर, मुंटी राजभर आदि शामिल थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल