अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के पश्चिम पोखरा स्थित हनुमानगढ़ी पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संगीतमयी राम कथा तथा राम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 30 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। मंदिर के पुजारी महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज अयोध्या धाम मणिराम छावनी के कृपा पात्र शिष्य राजीव लोचन दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा यह भव्य आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह स्थान अयोध्या धाम से संबंधित है। मणिराम छावनी द्वारा गुरु जी की आज्ञा है कि जहां भी रहिए वहां सियाराम की कथा होनी चाहिए। पुरानी परंपरा के अनुसार यहां भी लगातार कथा होती चली आ रही है। श्रीराम जन्मोत्सव 9 दिन का अयोध्या जी में भी श्रीराम जन्मोत्सव भजन कीर्तन होता चला आ रहा है, यहां भी हनुमान जी की कृपा से हमने भी यह ठान लिया है कि जब तक मैं रहूंगा यहां भी श्रीराम जन्म उत्सव और कथा कहते रहेंगे। प्रत्येक वर्ष यहां श्रीराम कथा, रामचरितमानस, श्रीराम जन्मोत्सव होते हैं। नवमी के दिन बड़े हर्षाेल्लास के साथ भक्तों की भीड़ होती है। इस बार भी बहुत अच्छे ढंग से बाल रूप श्रीराम लला का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। बंदउ बाल रूप सो रामू, सब सिद्धि जगत सुलभ सब कामू, उन्होंने भक्तजनों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का पान करें और पुण्य के भागी बने।
रिपोर्ट-आशीष निषाद