आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आयुर्वेदय एक्सपो का उदघाटन कॉलेज के चेयरमैन डॉ अशोक कुमार सिंह ने किया। उन्होंने ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब मन लगाकर आयुर्वेद की पढ़ाई पूरी करे एवं आयुर्वेद में ही चिकित्सा करने की सलाह संहिता में आहार विहार का वर्णन बहुत ही प्रभावी ढंग से किया गया
कार्यक्रम में तरह-तरह के ज्ञानवर्धक स्टॉल लगाए गए, जिनमें आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ, औषधियाँ, पंचकर्म चिकित्सा, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। मेडिकल साइंस से जुड़े इन स्टॉलों ने आगंतुकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और रोगों की रोकथाम के सरल उपायों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर नर्सिंग की छात्राओं सहित कई अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने आयुर्वेदिक औषधियों की पहचान, उनकी उपयोगिता तथा स्वास्थ्य में उनकी भूमिका को निकट से समझा। एक्सपो के माध्यम से बच्चों को आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली की गहराई एवं आधुनिक संदर्भों में उसकी प्रासंगिकता का अनुभव हुआ। इस अवसर पर मैनेजिंग ट्रस्टी डा. शौर्य विक्रम सिंह, प्राचार्य डा सच्चिदानंद, डॉ विभूति मिश्रा, डा.विशालाक्षी, डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ आस्था वर्मा, डॉ पिंकी, डॉ सिम्मी, डॉ विवेक आनंद,डा गौरव सिंह , डॉ जगदीश हन्दिगूर, डॉ चन्दन गुप्ता, डा.वेद प्रकाश सिंह,डॉ पूनम, डॉ स्मिता झा, कालेज के छात्र छात्राओं की उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार