संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रमजान के महीने में अब रोजा इफ्तार पार्टी का भी दौर शुरू हो गया है। सरायमीर कस्बे के स्टेशन रोड बीआर डायग्नोसिस सेन्टर में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में आपसी एकता और प्रेम का संदेश मिला। कारण कि जिसे भी बुलाया गया उसने अपनी हाजिरी ही नहीं लगाई बल्कि सब के साथ बैठ कर इफ़्तार भी किया। डा.हरिओम मौर्या ने अपने डायग्नोसिस सेन्टर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इसमें दोनों पक्षों के लोगों को आमंत्रित किया गया था। सभी ने बढ़ चढ़कर भाग भी लिया। डा.हरिओम ने कहा कि इस पवित्र महीने में जितना भी एक-दूसरे की मदद करें वह कम है। रोजा इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहज़ीब की झलक मिलती है। इस अवसर पर डा.शमीम, संतोष कुमार यादव, डा.निहाल अहमद, रवि यादव, राजा राम यादव, पंकज सिंह, शगीर अहमद, महमूदुल हसन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव