सेंट्रल पब्लिक स्कूल में परंपरा के साथ नवीनता की भी दिखी झलक

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आज के परिवेश में नवीनता अगर जरूरी है, तो प्राचीनता को जिंदा रखना भी आने वाली पीढ़ी को संदेश देने के लिए कम जरूरी नहीं। कुछ इसी तरह की सोच के साथ सोमवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव में डिस्को डांस और कौव्वाली के साथ रैंप पर फैशन शो का भी आयोजन किया गया। कई तरह की प्रस्तुतियों और विद्यालय प्रबंधन की सोच को अतिथियों ने भी सराहा।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीडी नकवी, विशिष्ट अतिथि एसडीएम निजामाबाद डॉ. अतुल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में सभी अभिभावक एवं अतिथियों का स्वागत गीत के साथ सत्कार किया गया। बच्चों ने नृत्य, गीत से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, दुआ से किया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा विविधिता में एकता, शौर्य, नारी सम्मान, सभी धर्माे का सम्मान, स्वास्थ्य, नदियों के संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम पेश किया।
नन्हें-मुन्हे बच्चों ने नृत्य, डिस्को डांस, कौव्वाली, गजल एवं फैशन शो के माध्यम से नवीन परंपरा को भी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि बीडी नकवी ने सभी सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा चुने गए विषय आज के परिवेश में महत्वपूर्ण रहे। बताया कि शिक्षा ही एक मात्र आगे बढ़ने का माध्यम है जिसको प्राप्त करने के लिए सभी को अथक परिश्रम करने की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अतुल गुप्ता ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों एवं विद्यालय द्वारा दी गई व्यवस्था के साथ विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उचित फीस में अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने के दायित्व की प्रसंशा की। वहीं यह भी कहा कि सभी छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण विकास के लिए विद्यालय द्वारा किये गये अथक प्रयास एवं परिश्रम की अनदेखी नहीं की जा सकती। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खान ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शुभचिन्तकों को भविष्य में भी ऐसे ही उचित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते रहने का आश्वासन दिया। साथ ही अभिभावकों से अपने छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण विकास एवं बदलते परिवेश में संवाद करते रहने की सलाह दी। चेयरपर्सन तरन्नुम खानम, प्रबन्धक नवाज अहमद खान, प्रधानाचार्या रेखा सिंह आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-रामचन्दर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *