मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ठूठवा मुस्तफाबाद निवासी मिर्गी से ग्रसित 22 वर्षीय युवती ने कुएं में कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
उक्त गांव निवासी रामदुलारे राम की 22 वर्षीय पुत्री पूजा शुक्रवार की पूर्वान्ह घर से निकली और पड़ोसी गांव नई के बार्डर पर स्थित एक कुएं में कूद पड़ी। कुएं के बगल में धान की फसल में नई गांव के कुछ लोग डीजल पम्पिंग सेट से पानी चला रहा थे, लड़की को देख शोर मचाया। जब तक लोग एकत्रित हुए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। किसानों ने ग्राम प्रधान लव राजभर को सूचना दी। ग्राम प्रधान द्वारा सूचना पाकर थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया और मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतका पूजा छः भाई बहनों में सबसे छोटी थी। इस बाबत मृतका के पिता रामदुलारे ने तहरीर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि युवती मिर्गी रोग से ग्रसित थी। परिजनों ने बताया कि दिमाग़ में गांठ था, दिल्ली से इलाज चल रहा था।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी