पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत श्रीनगर सियरहां के झूसियां हरिजन बस्ती में होली के दिन एक पक्ष के संजय पुत्र मिट्ठू को बुलाकर दूसरे पक्ष के लोग मारने पीटने लगे जिसकी जानकारी होने पर संजय के पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये और ईंट, पत्थर, डंडा से एक दूसरे को मारने लगे जिसमें दोनों पक्ष के लगभग 12 से 14 लोग महिला और पुरुष घायल हो गए जिनको ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव करते हुए दोनों पक्ष को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मौके पर बिलरियागंज थाने के एसआई अनुज पांडे मय हमराह पहुंचकर मामले की छानबीन करने लगे। एक पक्ष के द्वारा थाने पर तहरीर दे दी गई है अभी दूसरे पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। एक पक्ष से संजय पुत्र मिट्ठू उम्र लगभग 40 वर्ष, बृजेश पुत्र योगिंदर उम्र 17 वर्ष, निशा पत्नी योगिंदर उम्र 40 वर्ष, सरोज पुत्री जोगिंदर उम्र 18 वर्ष, दीपक पुत्र मखनचू उम्र 25 वर्ष, रोहित पुत्र सूरत तथा दूसरे पक्ष से चंदन पुत्र धुपई उम्र 25 वर्ष, चंदू पुत्र धुपई उम्र 22 वर्ष, तूफानी पुत्र नरेश उम्र 55 वर्ष, सुखारी पुत्र नरेश 52 वर्ष, लपई पुत्र नरेश 50 वर्ष, शुभम पुत्र मुकेश उम्र 16 वर्ष, रवि पुत्र पलकु राम उम्र 24 वर्ष, सजीवन पुत्र पलकू उम्र 27 वर्ष, मुकेश पुत्र तूफानी उम्र 35 वर्ष, चंपा पत्नी मुकेश उम्र 35 वर्ष तथा बबली उम्र 30 वर्ष आदि लोग रहे। जिसमें लपई तथा संजय को ज्यादा चोटें आई है बाकी लोगों का भी इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट-बबलू राय