मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सठियांव ब्लाक के ग्राम सिकंदरपुर से होकर गुजरने वाली नूरुद्दीनपुर-सगड़ी मुख्य सड़क पर बना नया पुल जहां क्षेत्रवासियों के लिए राहत साबित हुआ है, वहीं उसी सिकंदरपुर मार्ग पर बीचोबीच खड़ा एक पुराना बिजली का पोल अब जानलेवा खतरे में तब्दील हो गया है।
सड़क निर्माण के दौरान बिजली विभाग द्वारा नया खंभा सड़क के किनारे स्थानांतरित कर दिया गया था और बिजली आपूर्ति भी अब वहीं से की जा रही है। परंतु आश्चर्य की बात यह है कि पुराना खंभा, जो अब किसी उपयोग में नहीं है, उसे हटाने की दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। यह सड़क मुबारकपुर से नूरुद्दीनपुर होते हुए आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग को जोड़ती है और ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। इस पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन, स्कूली बच्चे, ग्रामीण और आपात सेवाएं आवागमन करती हैं।
सिकन्दरपुर ग्राम प्रधान अमित पांडेय ने बताया कि नया खंभा तो लगा दिया, लेकिन पुराना हटाने की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली। क्या प्रशासन किसी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा है? राम अवध यादव ने कहा कि हमने कई बार विभाग से शिकायत की, लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस पोल को हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग और सड़क निर्माण एजेंसी को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव