रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊजी जलाईपुर में दलित बस्ती मंे पानी निकास के लिए बन रहा नाला राजस्व विभाग की लापरवाही से अधर में लटका है। मामले में एसडीएम के निर्देश के बाद भी एक पखवाड़े से राजस्व विभाग मौके पर नहीं पहुंचा।
ऊजी जलाईपुर में दलित बस्ती में पानी निकासी के लिए जिला पंचायत से नाला का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है। दोनो तरफ से नाला बन चुका है बीच में भूमि विवाद में लटक गया। ग्राम प्रधान रविन्द्र विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया तो स्थानीय पुलिस और एसडीएम को निर्देशित किया गया। एसडीएम द्वारा कानूनगो को मौके पर निस्तारण करने का निर्देश मिला परंतु एक पखवाड़े से मौके पर नहीं पहुंच सके। ग्राम प्रधान का कहना है कि नाले के चलते दर्जन भर घरों का पानी जमा हो रहा है। सरकारी कार्य के लिए जलालत झेलनी पड़ रही है। मौके पर विवाद की भी आशंका है। प्रधान ने जिलाधिकारी से मामला निस्तारण की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा