जनता की सेवा में चालू हुआ बंद पड़ा प्याऊ

शेयर करे

मेहनगर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील परिसर में लगा प्याऊ मंगलवार से ठंडा पानी देने लगा। तहसील क्षेत्र के 327 राजस्व गाँवो के बीच मात्र एक अदद ही प्याऊ तत्कालीन चेयरमैन रामबदन कन्नौजिया ने अपने कार्यकाल में वर्ष 2015-16 में तत्कालीन एसडीएम के कहने पर वादकारियों व जनहित में लगवाया गया था, जो पिछले एक साल से बंद पड़ा था।
पिछले शुक्रवार को उप जिलाधिकारी संत रजन तहसील परिसर में भ्रमण के दौरान देखा तो प्याऊ बंद था। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल्या रामबदन कनौजिया से वादकारी व जनहित को देखते हुए बनवाने का प्रस्ताव रखा जिसे गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी सूर्यनाथ सरोज को निर्देशित किया। मंगलवार को ईओ ने मिस्त्री बुलाकर देरशाम प्याऊ बनवाया जिससे तहसील का बंद प्याऊ ठंडा पानी देने लगा।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *