आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना रौनापार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में पशु चोरी के अभियोग से संबंधित एक अभियुक्त को ग्राम भदौरा तालुका नैनीजोर से बांका जाने वाली कच्ची सड़क से घायल कर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है।
घायल अभियुक्त नूर मोहम्मद उर्फ मोनू पुत्र इन्शाद निवासी ग्राम करमैनी थाना बिलरियागंज को गम्भीर हालत में ईलाज हेतु सीएचसी हरैया ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया। अभियुक्त नूर मोहम्मद के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर व चार अदद प्रतिबंधित पशु व पूर्व में चुराए गये प्रतिबंधित पशु के बिक्री का बचा हुआ 15 हजार रूपये नगद बरामद किया। उसके खिलाफ जनपद गोरखपुर में पशु तस्करी के अभियोग पंजीकृत हैं।
बीते 24 सितम्बर की रात्रि में सुनीता देवी पत्नी स्व. राजनाथ निवासी हाजीपुर, थाना रौनापार तथा उमा देवी पत्नी हरिराम विश्वकर्मा निवासी रामनगर कुकरौछी, थाना रौनापार द्वारा अपनी-अपनी गाय चोरी की सूचना थाना स्थानीय पर दी गई थी। उक्त प्रकरण में यह कार्रवाई पुलिस द्वारा की गयी।
रिपोर्ट-सुबास लाल