पहले जुमे पर अल्लाह की बारगाह में सजदे को झुके सिर

शेयर करे

रमजान के पहला जुमा पर मस्जिदों में मोमिनों की भीड़
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)।
मुकद्दस रमजान का महीना शुरू होने के साथ ही इबादतों का सिलसिला जारी है। रमजान के पहला जुमा पर मस्जिदों में मोमिनों की भीड़ उमड़ी थी। हजारों लोगों ने अलग-अलग मस्जिदों में नमाज अदा कर अपने गुनाहों से तौबा की। नमाजियों की संख्या ज्यादा होने के चलते कड़ी धूप में भी मस्जिदों के बाहर और छतों पर सफ में लोगों ने नमाज अदा की। जुमे की तकरीरों में रमजान की अहमियत बताई गई।
सवाब तथा दीनी बातों पर तकरीर
वैसे तो जुमा की बड़ी फजीलत है और आम दिनों में भी नमाजियों की तादाद काफी रहती है। लेकिन रमजान महीने के जुमा में आम जुमा की अपेक्षा बहुत बड़ी तादाद में नमाज पढ़ने के लिए लोग आते है, इसी कारण हर मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए अलग से व्यवस्था करनी पड़ती है। मदनपुरा, लल्लापुरा, बजरडीहा, बादशाह बाग, सरैयां, लोहता, नई सड़क, नदेसर, अर्दली बाजार सहित अन्य क्षेत्र के जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में मोमिनों की भीड़ उमड़ी थी। जुमा की अजान से पहले ही रोजेदार अपने काम-काज छोड़कर बेहतरीन लिबास पहन खुशबू लगा मस्जिदों में पहुंच गए। अजान के बाद सुन्नतें अदा की। इस दौरान पेश इमाम व आलिमों ने रमजान की अहमियत, सवाब तथा दीनी बातों पर तकरीर की। इसके बाद लोगों ने जुमे की नमाज अदा की।
रिपोर्ट : अमन विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *