अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के परमहंस इंटर कॉलेज देवपुर कमालपुर हनुमान नगर पर सोमवंशीय क्षत्रिय महासम्मेलन का आयोजन किया गया। सैकड़ों क्षत्रिय युवकों ने एकत्रित होकर सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लड़ाई लड़ने की प्रतिबद्धता दोहरायी। मुख्य अतिथि के रूप में राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह व महामंत्री सिद्धार्थ नाथ शाही उपस्थित रहे।
सोमवंशी छठी मां सम्मेलन के आयोजन के दौरान 36 गांव के सैकड़ों की संख्या में क्षत्रियों ने भाग लिया। अतिथियों ने सामाजिक कुरीतियों दहेज प्रथा भ्रूण हत्या दुष्कर्म जैसे ज्वलंत मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने व इनके विरुद्ध लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। इस अवसर पर जनार्दन सिंह, राज बहादुर सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजय शंकर सिंह, शनी सिंह, मनीष सिंह, मंगल सिंह, सतीश सिंह, निर्भय सिंह, संदीप सिंह, श्रीनिवास, रिंकू सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-फहद खान