आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत हर घर जल योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि फेज वाइज बोरिंग, पाइप लाइन बिछाने के कार्य, पानी टंकी निर्माण एवं डीपीआर बनाने की कार्यवाही में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल कार्य पूर्ण होने के बाद एफएचटीसी का कार्य शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में जमीन उपलब्ध हो गई है, वहां पर सॉइल टेसिं्टग एवं बाउंड्रीवाल निर्माण के कार्यों को त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जिस फेज में जमीन उपलब्ध हो गई है, उसका तत्काल डीपीआर बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में जमीन उपलब्ध नहीं है, वहां पर संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ बैठक कर समाधान करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई बड़ी समस्या हो तो अवगत कराएं, ताकि समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि जो फिजिबल एवं एप्रोचेबल हैं, उसका तत्काल डीपीआर बनाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला एवं विभागीय अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार