बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप, मची तोड़फोड़

शेयर करे

आजमगढ़ ( सृष्टि मीडिया)। मंडलीय जिला अस्पताल परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार की शाम जब बुलडोजर पहुंचा तो लोगों के मुख से निकल पड़ा कि अब मनमानी नहीं चलने वाली है। बहुत पहले से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ आज तक किसी ने आवाज नहीं उठाई थी। यहां तक कि अस्पताल प्रशासन ने भी चुप्पी साध ली थी। तीन दिन पहले मार्निंग वाक पर पहुंचे डीएम ने जब सवाल किया तब भी कोई नहीं बता सका कि अतिक्रमण करने वाले लोग कौन हैं।
पहली बार गरजा बुलडोजर
फिलहाल उसी दिन जिलाधिकारी ने आदेश दे दिया था कि तीन दिन के अंदर जितने भी अतिक्रमण अस्पताल परिसर में हैं वह सब साफ हो जाना चाहिए। उनके आदेश का असर यह हुआ कि पहली बार अस्पताल परिसर में बुलडोजर के साथ एसडीएम पहुंचे और ब्लड बैंक के बगल में बनी दुकान को ढहवा दिया। उसके बाद पोस्टमार्टम हाउस की ओर गए, जहां अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने आवास के सामने अतिक्रमण कर पशु पाल रखा था। उसे भी भी ढहाने में प्रशासन ने कोई संकोच नहीं किया।
प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप

इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी रही। लोग दबी जुबान से कहते सुने गए कि समय हमेशा बराबर नहीं रहता। वरना आज तक क्यों नहीं ढहाया गया। एसडीएम सदर जेआर चौधरी ने बताया कि तीन दिन पूर्व रविवार को सुबह मार्निंग वाक पर जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी जिला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे तो अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक और पोस्टमार्टम हाउस के पास अतिक्रमण पर एसआइसी डा.अनूप कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों से पूछा तो पता चला कि अस्पताल परिसर में कई जगह लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। पूर्व में भी प्रशासन के संज्ञान में था, लेकिन कारवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *