दो को नोटिस, 18 उम्मीदवार के खर्च विवरण की जांच चल
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। विधानसभा चुनाव के 68 प्रत्याशियों ने मंगलवार तक अपने चुनाव खर्च का ब्योरा दे दिया है। इनमें 58 उम्मीदवारों के खर्च सही मिले हैं जबकि 18 उम्मीदवार के खर्च विवरण की जांच चल रही है। कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश मिश्र और निर्दलीय शाहिद चौधरी ने अभी अपना लेखा-जोखा दाखिल नहीं किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम (प्रशासन) ने दोनों प्रत्याशियों को 24 घंटे के भीतर खर्च विवरण देने की नोटिस जारी की है।
अकाउंट, बिल-बाउचर आदि के बारे में ली जानकारी
जिला सूचना विज्ञान केंद्र में मंगलवार शाम व्यय प्रेक्षक उमेश अग्रवाल, सीएन पांडेय और सुशांत कुमार ने जुड़े अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा की। प्रेक्षकों ने आठों विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षकों और लेखा टीम से उनकी दिक्कतों के बारे में पूछा। उम्मीदवारों का खर्च, व्यय रजिस्टर, शपथ पत्र, अकाउंट, बिल-बाउचर आदि के बारे में जानकारी ली। इसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह, मुख्य कोषाधिकारी एसके गौतम, ट्रेजरी अफसर पूजा, सहायक व्यय प्रेक्षक और लेखा टीम के सदस्य मौजूद थे। उम्मीदवारों के अभिलेखों की स्कैनिंग कराकर उसे डीईओ, वाराणसी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इससे आमलोगों को उनके खर्च की जानकारी मिल सकेगी। उधर, राइफल क्लब में मंगलवार सुबह लेखा समाधान बैठक में लेखा टीम ने उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टर और अन्य अभिलेखों का मिलान किया।
रिपोर्ट : अमन विश्वकर्मा