माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम सजनी गांव के पास शुक्रवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर बुलेट सवार मामा और भांजे की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। दोनो मृतक भारतीय वायु सेना के जवान थे।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर चल कर दोनो अपनी निजी बुलेट से लखनऊ से चलकर फूलपुर जा रहे थे। जिसमें अतरौलिया थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी एयरफोर्स में तैनात मनोज यादव पुत्र दशरथ यादव उम्र 40 वर्ष अपने भांजे फूलपुर निवासी अमित यादव पुत्र भूषण यादव 30 वर्ष के साथ फुलवरिया टोल प्लाजा से उतर कर सर्विस लेन से फूलपुर जा रहे थे लेकिन फूलपुर की तरफ से आ रही सजनी गांव के पास अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवार दोनों जवानों को टक्कर मार दी जिसमें घटनास्थल पर ही दोनों जवानों की मौत हो गई। इसकी सूचना अहरौला पुलिस को मिली मौके पर थाना अध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह तुरंत अपने हम राहियों के साथ पहुंच गए उसी समय यूपीडा पुलिस भी पहुंच गई। उनके पास मिले पहचान पत्र के अनुसार उनकी पहचान हुई तुरंत उनके परिवार के लोगों को सूचना दी गई आधे घंटे के अंदर ही दोनों जवानों के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल डीएम व एसपी पहुंच गये। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है घटना इतनी दर्दनाक थी कि देखकर हर किसी का कलेजा फट जा रहा था।
जब से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे चालू हुआ है। फुलवरिया टोल नाके के समीप आए दिन दर्दनाक घटनाएं हो रही हैं। टोल प्लाजा के पास लगभग 5 किलोमीटर के अंदर दर्जनों दर्दनाक घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। अभी तीन दिन पहले ही क्षेत्र के अभयपुर गांव निवासी एक युवक की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई थी।
रिपोर्ट-श्यामसिंह