आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निकाय चुनाव के मद्देनजर शासन द्वारा नगर पालिका परिषद आजमगढ़ सीट को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए जाने से हर्ष की लहर व्याप्त हैं। इसी को लेकर एक बैठक भोला यादव के दलालघाट स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में पिछड़ा वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास विभाग मंत्री एके शर्मा के निष्पक्ष, सूक्ष्म आकलन की सराहना करते हुए सरकार के निर्णय का स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
भोला यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने चेहतों को लाभ पहुंचाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था को प्रभावित करने का कार्य किया था लेकिन उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास विभाग मंत्री एके शर्मा ने निष्पक्षता को तरजीह देते हुए आजमगढ़ नपा सीट को दशकों के बाद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर पिछड़ा वर्ग को राजनीति में भागीदारी करने के रास्ते को खोल दिया। सही मायने में वर्तमान सरकार ही पिछड़़ें वर्ग की सच्ची हितैषी है। सरकार के निर्णय का पिछड़ा वर्ग अभिनन्दन करता है। सुनील विश्वकर्मा ने कहा कि नगर पालिका परिषद आजमगढ़ सीट का जिस तरह से जमीनी सूक्ष्म बारीकी आकलन किया गया है, वह स्वागत योग्य है। सरकार के निर्णय का स्वागत करने वालों में धनश्याम दुबे, उपेन्द्र शुक्ला, श्रीप्रकाश यादव, गुलाब यादव, भूपेन्द्र चौधरी, दूधनाथ यादव, कृष्णा गुप्ता, मिर्जा आसिफ बेग, सत्येन्द्र कुमार यादव, रामदुलारे चौधरी, कन्हैया मौर्या, संदीप गुप्ता, राजेन्द्र जायसवाल, मनोज यादव आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार