आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना दीदारगंज पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित चल रही अभियुक्ता को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
वादी मुकदमा राकेश पाठक पुत्र सीताराम पाठक निवासी थाना तहबरपुर ने तहरीर दी कि उसकी बहन चन्दन पाठक 25 वर्ष जिसकी शादी ग्राम गोसडी थाना दीदारगंज में राहुल पाण्डेय के साथ हुई थी। पति व ससुराल के लोगो द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन चन्दन पाठक को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित किया गया। दहेज न मिलने पर 24 नवम्बर को समय हत्या कर दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस राहुल पाण्डेय (पति) पुत्र स्व.पारसनाथ पाण्डेय, इन्दू पाण्डेय (सास) पत्नी स्व. पारसनाथ पाण्डेय, सुन्दरी उर्फ प्रतिमा (ननद) पुत्री स्व.पारसनाथ पाण्डेय, अनपूर्णा पाण्डेय पत्नी भगवान पाण्डेय निवासीगण ग्राम गोसडी थाना दीदारगंज के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पूर्व में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। मंगलवार को पुलिस ने उक्त मामले से सम्बन्धित अभियुक्ता अन्नपूर्णा पाण्डेय पत्नी भगवान पाण्डेय को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार