महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव के हलचल अब साफ दिखाई देने लगा है। राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दल प्रत्याशियों में अपने पक्ष में प्रचार की होड़ सी लग गई है और पोस्टर बैनर लगाकर जनता के बीच अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हैं। जबकि न तो अभी आरक्षण की सूची ही जारी की गई है और न ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। बावजूद इसके नगर में पोस्टर व बैनर पट गये हैं।
नगर पंचायत महाराजगंज में भी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में एक दूसरे से आगे निकलने का संघर्ष स्पष्ट दिखाई दे रहा है। अभी तक स्थानीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एक दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने चौक चौराहे, मोहल्लों की गलियों की दीवार सहित बिजली के खंभे को अपने प्रचार का संसाधन बना रखा है और जहां उनका मन करता है पोस्टर बैनर लगा दे रहे हैं। आगामी चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं में भी अपने आप को टिकट का प्रबल दावेदार दिखाने के चक्कर में पोस्टरों और बैनरों पर जमकर पैसा खर्च कर रहे हैं। प्रत्याशी एक दूसरे को पीछे करने के लिए जनसंपर्क में भी बड़े जोर-शोर से जुटे है द्य अब देखना यह होगा कि आगामी निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची के जारी होने तथा चुनाव की तारीख घोषित होने के उपरांत और कितने प्रत्याशी मैदान में आते हैं यह तो समय ही बतायेगा।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र