अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अंबेडकर नगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने छितौनी चौक के समीप एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा तेज़ रफ़्तार कार का एयर बैग भी खुल गया और कार के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी माता प्रसाद अतरौलिया से अपने घर सिकंदरपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही छितौनी चौक के समीप पहुंचे अंबेडकर नगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद कार सवार वहीं गाड़ी खड़ी कर दिया। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाने पर दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल माता प्रसाद को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। कार में अंबेडकर नगर निवासी पति पत्नी अपनी रिश्तेदारी बूढ़नपुर जा रहे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तेज रफ्तार कार एक महिला चला रही थी जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से तहरीर स्थानीय थाने पर नहीं प्राप्त हुई थी।
रिपोर्ट- आशीष निषाद