बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को अधिवक्ता संघ ने मुख्य राजस्व अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के समर्थन में बूढ़नपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने मुख्य राजस्व अधिकारी पर पक्षपात का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की और कार्रवाई की मांग की। जब तक सीआरओ का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक बूढ़नपुर के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। हम सभी अधिवक्ता 22 नवंबर तक न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। इस मौके पर मंत्री योगेंद्र नाथ यादव, सूर्य प्रकाश यादव, मिथिलेश सिंह, बलराम, जगत नारायण तिवारी, ओमप्रकाश, रामविनय, सुभाषचंद्र, रामहित शर्मा, प्रेम शंकर, इंद्र प्रसाद मौर्या, विनोद कुमार यादव, प्रदीप सिंह, रूद्र निषाद, सुनील, विवेक सिंह, आद्या प्रसाद यादव, अवधेश, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह