आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चाइल्ड केयर क्लिनिक सिधारी पर सोमवार को बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कुल 280 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिनके स्वास्थ्य का परीक्षण शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.डीडी सिंह ने किया। सभी बच्चों का वजन और लंबाई का माप लिया गया। तत्पश्चात प्रत्येक बच्चे को टोपी, चश्मा, गुब्बारा, मुकुट, पतंग, पेन, पेंसिल, कटर, इरेज़र, लट्टू, कलर पेन, मास्क, पजल गेम, ड्राइंग बुक, पोएम बुक, स्टोरी बुक आदि देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में बच्चों से ज्यादा उनके अभिभावकों में जोश देखा गया।
डॉ.डीडी सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अभिभावकों में अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है और वे उनके स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा गंभीर रहते हैं। समारोह को सफल बनाने में डॉ.एसएन सिंह, डॉ.पुष्पेन्द्र चौहान, डॉ.राम मनोहर लोहिया आयु.नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज मुस्कुरा, कोइरियापार मऊ के छात्र-छात्राओं ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर धर्मदेव सिंह, विकास श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, सुनीता सिंह, आकाश सिंह, अमृतेश प्रजापति, दक्षिता राय, शिवांजली पाण्डेय, रिद्धि सिंह, तुषार पाण्डेय, अक्षज पाण्डेय, अव्या प्रजापति, वेदांत सिंह, रिद्धि सिंह, वैभव कृष्णा सहित तमाम मरीज और उनके परिजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार