संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती नहर पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर सरायमीर थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने शुक्रवार को एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम लौटूं मौर्या पुत्र राम आसरे मौर्या निवासी नई बाजार सरायमीर बताया। उसने 9 नवंबर को सरायमीर थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव के पंचायत भवन से चोरी हुए इनवर्टर बैटरी कंप्यूटर लैपटॉप के बारे में जानकारी देते हुए अपने और साथियों का नाम बताने लगा जिस पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया। चोरी करने वालों में सनी कुमार पुत्र विश्राम निवासी हाजीपुर सरायमीर, लवटू मौर्य पुत्र रामाश्रय मौर्या नई बाजार सरायमीर, दीपक उर्फ रिंकू पुत्र राधेश्याम हाजीपुर सरायमीर, विजय कुमार पुत्र हरिलाल निवासी निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद के यहां सभी सामान सस्ते दामों में बेच दिए थे और अपनी पहचान छिपाने के लिए एलसीडी व डीबीआर बगल के पोखरे में फेंक दिए थे। पुलिस ने पोखरे से सामान को बरामद किया। इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडे ने बताया कि चोरों ने अपने और कई साथियों के बारे में बताया है जिनकी तलाश जारी है, जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव