बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक परिसर के सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष साकेत सिंह सोनू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा भारत, नया भारत पर हर माह सभी कार्यकर्ता बैठक करे और सबकी समस्याओ की जानकारी लेकर उसका निदान कर राष्ट्र के लिए कार्य करे। आप लोगों को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से प्रेरणा लेनी चाहिए जो अनवरत देश के लिए ही सोचते है। उसी तरह आप लोग भी सभी लोगों को जागरूक करें और लोगो की समस्याओं का समाधान करें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, कृष्ण पाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव, जिला पंचायत सदस्य रामपाल सिंह, राम सागर सिंह, शैलेंद्र तिवारी, उमेश गौड़, दयाशंकर यादव, प्रवीण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र