शिब्ली कालेज में विधि परामर्श केन्द्र का हुआ उद्घाटन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिबली नेशनल कॉलेज में विधिक परामर्श केंद्र का उद्घाटन इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस एवं आजमगढ के प्रशासनिक जज सौरभ श्याम शमसेरी ने किया। उक्त अवसर पर आजमगढ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिंह, महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अबू शाद अहमद, प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद अशद अहमद, उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि जस्टिस सौरव श्याम शमसेरी ने कहा कि हर कॉलेज में विधिक परामर्श केंद्र होना चाहिए। विधि के अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं द्वारा इसको संचालित किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य विधि की पढ़ाई के बाद अधिवक्ता के रूप में तथा न्यायिक क्षेत्र में जाने के लिए यह प्रथम सीढ़ी का काम करेगा। विधि की प्रारंभिक प्रारूप को समाज में बताया जाएगा। भारत के हर नागरिक को विधिक जानकारी जैसे महिला हिंसा, घरेलू हिंसा, बालश्रम, कानूनी अधिकार, अनुसूचित जाति, जनजाति को संविधान में प्रदत अधिकार पर दिया जाएगा। उक्त अवसर पर आजमगढ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले का पहला शैक्षणिक संस्था शिबली कॉलेज है, जहां विधि परामर्श केंद्र खोला गया है। पीड़ित व्यक्ति पुलिस थानों के बुलावे पर अपने संविधान में निहित अधिकार के प्रति सवाल जवाब नहीं कर पाते हैं क्योंकि वह अपने अधिकार से परिचित नहीं है। इस अवसर पर प्रोफेसर खालिद शमीम, डा हारीश उमर, नफीस अहमद, शुकरूला, रफीक अहमद, कलीम अहमद, आरिफ जमाल, मोहम्मद रासिद, मुकर्रम अली, बदीउजम्मा एवं मीडिया प्रभारी डॉ बी के सिंह, उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *