राकेश अध्यक्ष, राधेश्याम महामंत्री निर्वाचित

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रादेशिक चकबन्दी अधिकारी संघ उप्र आजमगढ़ द्वारा शुक्रवार को नेहरू हाल में बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के सभागार में मुख्य अतिथि मधुसूदन दूबे उप संचालक चकबंदी व अध्यक्ष सुरेश जायसवाल बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के संरक्षण में पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया। निर्वाचन अधिकारी प्रदीप सिंह व सत्येन्द्र मिश्र द्वारा सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
चुनाव के दौरान मधुसूदन दूबे डीडीसी को संरक्षक, राकेश बहादुर सिंह सीओ को अध्यक्ष, सोमेश पाण्डेय सीओ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राधेश्याम वर्मा एसीओ को महामंत्री, संजय दूबे एसीओ को संयुक्त मंत्री, बासुदेव जी सीओ को संगठन मंत्री, चन्द्रधर त्रिगुनायत एसीओ को कोषाध्यक्ष, रामऔतार यादव एसीओ को सप्रेक्षक निर्वाचित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *