महिला ने गलत फैसला करने का लगाया आरोप

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील पर बुधवार की शाम एक महिला ने पैसा लेकर गलत फैसला का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। एसडीएम और सरकारी वकील को भला बुरा भी कहा। हंगामा देर तक चलता रहा एसडीएम ने फोन कर जीयनपुर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया, तब जाकर मामला शांत हुआ, इसके बावजूद भी महिला अपने जिद पर अड़ी रही।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के भैसौडा गांव निवासी सविता बनाम कमला के बीच वरासत को लेकर एसडीएम कोर्ट में अपील की सुनवाई चल रही थी। कमला पांडेय की पत्नी सुशीला पांडेय ने बताया तहसीलदार द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया गया था और तहसीलदार कोर्ट से हम लोगों के पक्ष में फैसला भी हो गया और वरासत हो गई। इसके बाद से एसडीएम कोर्ट में दोबारा अपील की गई। इसके बाद 29 अक्टूबर को अपीलकर्ता द्वारा अपनी अपील वापस ले ली गई। इसके बावजूद एक नवंबर को छिपे तौर से अपील कर्ता की अपील स्वीकार कर ली गई। जिस महिला की अपील स्वीकार की गई है उसकी 2 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। वही सुशीला पांडेय पत्नी कमला पांडेय ने आरोप लगाया अपील वापस लेने के बावजूद भी पैसा लेकर सविता की अपील स्वीकार कर ली गई। वही सरकारी वकील जोगिंदर सिंह द्वारा मुझसे भी 10 हजार एवं एसडीएम द्वारा 50 हजार रुपए लिया गया।
वही जब सरकारी वकील को फोन कर रही थी तो वह कह रहे थे इस समय गाड़ी चला रहा हूं। जबकि सरकारी वकील सगड़ी तहसील में ही मौजूद थे। वही मेरे वकील द्वारा बताया गया कि फैसला आप के खिलाफ हो गया है वह नेट पर भी चढ़ गया है। यह सुनते ही महिला आग बबूला हो गई और जमकर हंगामा किया और सरकारी वकील और एसडीएम को भी भला बुरा कहा इस दौरान अफ़री अफरा-तफरी का माहौल था। काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई देर तक हंगामा चलता रहा। हंगामे को देखते हुए जीयनपुर कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।
इनसेट-
महिला द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद-एसडीएम

अंजानशहीद आजमगढ़। सगड़ी तहसील पर हुए हंगामे के मामले में एसडीएम सगड़ी राजीव रत्न सिंह ने बताया की कुछ लोगों के द्वारा महीला को चढ़ा कर आगे किया गया है। जो भी आरोप है सारे बेबुनियाद और गलत है।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *