लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लालगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बैरीडीह में बुधवार को कैंप आयोजित करके 60 लोगों के बिल को दुरुस्त किया और करीब एक लाख की वसूली की।
जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर इस समय कैंप आयोजित किया जा रहा है ताकि लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके और उपभोक्ता गांव में कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक बिल जमा कर सकें। उन्होंने बताया कि अभियान को और तेज किया जाएगा तथा बिना बिल जमा किए उपभोक्ताओं को बिजली दे पाना अब संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए सभी उपभोक्ता समय से बिल की अदायगी करें और अनावश्यक रूप से लगने वाले विलंब शुल्क आदि से बचें।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद