संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव में पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें लगे सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर, यूपीएस, इनवर्टर, बैटरी व जरूरी कागजात को चोर उठा ले गये। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तब हुई जब पंचायत भवन पर पंचायत सहायिका मनीता पहुंची। उन्होंने देखा कि पंचायत भवन का ताला टूटा हुआ है और सारे सामान गायब है। इसकी सूचना पंचायत सहायिका ने ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष कुमार को दिया। उन्होंने इसकी जानकारी एडीओ पंचायत मिर्जापुर सुरेश प्रजापति को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीओ पंचायत मिर्जापुर ने इसकी सूचना सरायमीर थाने के सीयूजी नंबर पर देना चाहा लेकिन सीयूजी नंबर स्विच ऑफ था जिसकी सूचना डायल 112 पर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस चली गयी। इस संबंध में ग्राम प्रधान नूरुद्दीन उर्फ छोटू ने बताया कि एक लाख 15 हजार की चोरी हुई है। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
रिपोर्ट-राहुल यादव