मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव को लेकर मार्टिनगंज नगर पंचायत में सियासत अपने उफान पर है। मगर दावेदारों के मन में सीटों के आरक्षण को लेकर संशय बरकरार है। नगर पंचायत चुनाव के लिए अभी तक अधिसूचना के साथ सीटों का आरक्षण तय नहीं हो सका है। दिसंबर माह में निकाय चुनाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक चुनाव की अधिसूचना जारी न होने के बावजूद भी संभावित दावेदारों ने मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपनी पैठ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
नवसृजित नगर पंचायत में दावेदारों की संख्या काफी ज्यादा है। राजनैतिक दलों भाजपा बसपा समाजवादी पार्टी समेत अन्य पार्टियों के लोग भी पार्टी बैनर लगाकर मतदाताओं को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं तथा मतदाताओं के घर-घर जाकर उनके सुख-दुख में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। अभी तक चर्चित उम्मीदवारों में लकी सिंह प्रमोद राजभर रामसूरत राजभर जय प्रकाश जायसवाल विनीत जायसवाल समेत दो दर्जन की संख्या में उम्मीदवार अपनी उपस्थिति चुनाव में दर्ज करा रहे हैं। आरक्षण की स्थिति क्लियर होने के बाद वास्तविक उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट होगी। लेकिन आरक्षण के मुद्दे पर संशय बरकरार है इसलिए जब तक आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं होगी तब तक कुछ कहना मुश्किल होगा। सब मिलाकर नवसृजित नगर पंचायत में निकाय चुनाव काफी रोमांचकारी होगा। जीत किसके पक्ष में जाएगी यह तो आने वाले समय में मतदाताओं द्वारा बता दिया जाएगा।
रिपोर्ट-अद्या प्रसाद तिवारी