माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत के नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर एसडीएम नरेंद्र कुमार गंगवार ने शुक्रवार को बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी बूथों के बीएलओ मौजूद मिले जिन्हें एसडीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर माहुल नगर पंचायत के सभी 11 बूथों का निरीक्षण उपजिलाधिकारी नरेन्द्र गंगवार द्वारा किया गया। इस दौरान सभी बूथों के बीएलओ मौके पर मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि नगर पंचायत के सभी बीएलओ अपने-अपने मतदाता सूची के नामों पर जहां भी आपत्ति हो रही है, उसे 7 नवम्बर तक पूरा करें। जहां भी दिक्कत हो अपने सुपरवाइजर या अन्य अधिकारियों से सम्पर्क कर समस्या का निस्तारण करें। इस मौके पर राजेश पाण्डेय, अवधेश चौरसिया, राजकमल अस्थाना, आलोक मौर्य, राघवेंद्र राव, सोनू, निगम, अपर्णा पाण्डेय, प्रमिला आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-श्यामसिंह