मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बिंदमठिया के प्रधान सुधाकर गिरी ने सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले के विरुद्ध शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ थाने में तहरीर दी।
प्रधान सुधार गिरी का आरोप है कि विकास कार्य के अंतर्गत छेदी के घर से सूर्यभान के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा था। गांव का गोलबंद सीनाजोर मनबढ़ दबंग लल्लन गिरी पुत्र अचलू, अशोक गिरी पुत्र फेकू ने सरकारी इंटरलॉकिंग कार्य को उखाड़ कर फेंक दिया। मना किया गया तो फावड़ा लेकर जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिया। शोरगुल सुनकर गांव वालों ने बीच बचाव किया। जिससे विपक्षी मौके की नजाकत देखकर वहां से भाग खड़ा हुए। जबकि विपक्षी उक्त कार्य को रोकने के लिए कई बार सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न किया। मगर एसडीएम सदर द्वारा एक आदेश पारित किया गया जिस पर उक्त कार्य को कराया गया। जैसे ही इंटरलॉकिंग का कार्य पुलिस प्रशासन ने कराया उसी के चन्द घन्टे बाद उपरोक्त दबंगों ने खड़ंजा उखाड़ कर फेंकने के साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी देने लगे। वहीं दूसरी तरफ अन्य ग्रामीण भी प्रधान के पक्ष मेंलामबंद हो गये और विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को लेकर थाने में एक प्रार्थना पत्र प्रधान के नेतृत्व में देकर कार्यवाई की मांग किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि एसडीएम के आदेशों के अनुपालन में रास्ते के विवाद को लेकर दो लोगों की जमीन थी जिसका समाधान करा कर इंटरलॉकिंग कराया गया था। अब देखते हैं कि उन्होंने इंटरलॉकिंग क्यों उखाड़ा है, जो भी होगा उचित कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव