रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गावों में कुत्ते ने कहर बरपाया और सात किमी की दूरी तय कर 15 लोगो को काट कर जख्मी कर दिया।जख्मी हालत मे लोग अस्पताल पहुंचे तो कुछ लोगो को इंजेक्शन लगाने के बाद सभी को जाच और इंजेक्शन के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। स्वास्थ्य केन्द्र की दुर्व्यवस्था से लोगो मे रोष दिखा।
मंगलवार को पागल कुत्ते ने रानीकीसराय क्षेत्र के मैयरामपुर में नेहा नामक किशोरी को काटने के बाद लोगो को शिकार बनाते हुए भाग निकला। खैरपुर, सेमरहा जित्तूपुर, हसनपुर, चकसेठवल. खालस, सोनवारा, टेकमलपुर तथा कैदपुरवा मे स्कूल आ रही छात्रा सपना यादव रायपुर में जान्हवी राय समेत 15 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। तकरीबन आधे घंटे में सात किमी दूरी तय कर भाग निकला। इधर जख्मी लोग स्वास्थ्य केंद्र पर एंटीरैबीज इंजेक्शन के लिए पहुचे तो कुछ लोगों को इंजेक्शन लगाया बाकी लोगों को इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल जाने को कहा गया। यही नही सीबीसी जाच कराने के लिए भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया इससे लोगो में रोष दिखा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा