आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थानान्तर्गत पारा गांव निवासी मौर्य दंपति की हत्या के बाद उनके बच्चे न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। प्रयास सामाजिक संगठन ने उन बच्चों को न्याय दिलाने के लिए सामाजिक संगठनो से 28 अक्टूबर को अम्बेडकर पार्क में पहुंचने की अपील की है।
वंचितों पीड़ितों के दर्द को अपना दर्द बनाते हुए प्रयास सामाजिक संगठन ने अहिरौला थाना अंतर्गत पारा गांव निवासी मौर्य दंपति के हत्या के बाद न्याय के लिए दर दर भटक रहे बेसहारा बच्चों को 11 दिन से अनशन पर बैठे अम्बेडकर पार्क में संबल प्रदान करते हुए आश्वस्त किया कि आप अकेले नहीं हैं। जिले का हर संवेदनशील जागरूक नौजवान, महिला, पुरुष, सामाजिक संगठन आपके साथ होगा। इस न्याय की लड़ाई में बच्चों को इंसाफ मिले संगठन जिले के सभी संवेदनशील, जागरूक नौजवानों से महिलाओं, सभी संगठनों से अनुरोध करता है कि इन बेसहारा बच्चों को न्याय दिलाने के लिए आप जरूर एक घंटे का समय निकालकर अंबेडकर पार्क में 28 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से 10 तक पहुंचे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार