नदी में कूदे वृद्ध का नहीं लग सका सुराग

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना देवगांव निवासी सकलदीप यादव पुत्र स्व.अक्षयवर यादव अपने साढ़ू के पुत्र शेखूपुर सीएचसी लालगंज के चीफ फार्मासिस्ट लालमन यादव के आवास पर रहते थे। कुछ वर्षों से वह अस्वस्थ चल रहे थे। बुधवार को वह चिरकिहिट की बेसो नदी पुल पर पहुंचे जहां पर अपना चप्पल और लाठी पुल की रेलिंग पर रखकर वह नदी में कूद गए थे। कुछ महिलाओं और पुरुषों ने यह देखकर शोर मचाया लेकिन तब तक देखते ही देखते वह नदी में समाहित हो गये। बुधवार को उनकी तलाश करने के बाद शव प्राप्त नहीं हो सका। गुरूवार को प्रातः गोताखोर को बुलाकर तलाश की जा रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव का कुछ पता नहीं चल सका। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी और लोग शव प्राप्त होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। लेकिन गोताखोर को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *