रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के पटेल नगर में गुरुवार की सुबह बाइक से टकरा कर सड़क पार कर रहे व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि बाइक सवार भी जख्मी हो गया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के चड़ई गांव निवासी दीपक यादव, ऋषभ यादव बाइक से गुरुवार को सुबह मुहम्मदपुर की ओर घर से जा रहे थे। पटेल नगर में बाइक अनियंत्रित हो कर ठेले से टकराते हुए सड़क पार कर रहे पटेल नगर मुहल्ला निवासी मो.शकीर 50 वर्ष से टकरा गयी। घटना मंे बाइक सवार भी पलट गया और मो.शकीर को गंभीर चोटे आई। जख्मी हालत में उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने शकीर को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार दीपक और ऋषभ यादव को भी उपचार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक नन्द तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा